Best Hindi Agronomy One Liners (18)

5/5 - (1 vote)

Best Hindi Agronomy One LinersBest Hindi Agronomy One Liners (18)

Best Hindi Agronomy One Liners

Question Answer
निम्न में से किस प्रकार की मृदा को अधिक जलमांग की आवश्यकता होगी   हल्की बलुई मृदा
लवणीयता ग्रसित मृदाओं का सुधारने का उर्वरक है   सोडियम नाइट्रेट
ऐसी कौनसी फसल है, जो तिलहनी व दलहनी फसल है   सोयाबीन
चुकन्दर के लिये लाभदायक पोषक तत्व है   सोडियम
पर्णरन्ध्र बन्द करने वाले रसायन कौनसे है  सोडियम एजायड़, PMA, CO2, ABA
गंधक युक्त Amino Acids का उदाहरण है  सिस्टिन
बीज बोने के लिये सर्वोत्तम यंत्र है   सीड़ ड्रील
पार्शल फ्लूम का प्रयोग किसको नापने के लिए किया जाता है   सिंचाई जल के बहाव को
वह विज्ञान जिसके अन्तर्गत मृदा, वायुमण्डल और पौधों का परस्पर अध्ययन किया जाता है, कहलाती है   सस्य जलवायु विज्ञान
ऐसा सस्य मिश्रण जिसमें फसलों के बीजों को बिना मिलाये अलग-अलग पंक्तियों में बोते हे, कहलाती है   सहचर फसलें
ऐसा सस्य मिश्रण जिसमें मुख्य फसल की उपज बढ़ाने हेतु अन्य गौण फसले मिला दी जाती है, कहलाती है   सहायक या वृद्धि कारक फसले
पहाड़ी क्षेत्रों में भू-क्षरण रोकने का प्रचलित उपाय है   समोच्च खेती
तिरपाल व रस्सियाँ बनाने के काम आता है   सनई
आधार बीजों पर कौनसा टैंग लगा रहता है   सफेद
मृदा घोल में उपस्थित हाइड्रोजन आयनों से उत्पन्न अम्लता को क्या कहते हैं    सक्रिय अम्लीयता Activity

Question Answer
बड़े आकार के मृदा कणों का वायु क्षरण किस तरह होता है   सतह समर्पण द्वारा
चूना पत्थर का रूपान्तरित रूप हैं   संगमरमर
लवणीयता की समस्या किन क्षेत्रों में अधिक पायी जाती है  शुष्क व अर्दशुष्क प्रदेशों में
सस्यावर्तन की दृष्टि से गन्ने की किस समय बुवाई की गई लाभकारी होती है   शरदकालीन
ढालू खेतों में जुताई ढलान के किस दिशा में करनी चाहिये।  विपरीत/लम्बवत्
वायु की दिशा ज्ञात करने वलाा यंत्र है   विण्ड वेन
जलमग्न मृदा में O2 की अनुपस्थिति में क्रिया होती है। विनाइट्रीकरण
नेडेप कम्पोस्ट की पहली परत 6 इंचकी, दूसरी परत व तीसरी परत क्रमशः भरी जाती है   वानस्पतिक पदार्थ, गोबर का घोल, साफल सूखी छपी मृदा
किस पोषक तत्व की कमी के कारण पौधों की नई पत्तियों में अन्तर्राष्ट्रीय हरिमाहीनता हो जाती है  लोहा
लेटेराइट भूमि में कौनसा तत्व सर्वाधिक होता है   लोहा (Fe)
अधिक अम्लीय मृदा में कोनसे तत्वों की मात्रा अधिक होती है   लोहा, एल्यूनिनियम, मैंगनीज व तांबा
कंकड़ ग्रंथियों कौन सी मृदा में पायी जाती है   लाल मृदा में
राजस्थान में किस तरह की मृदाये अधिक पायी जाती है। । लवणी क्षारीय
ऐसी भूमि जिसमें विलेय लवण एवं विनिमयशील सोडियम दोनों ही अधिकतम में पाया जाता है, कहलाती है   लवणीय-क्षारीय
सर्वाधिक जल अवशोषण करने वाली मृदा   रेतीली

Best Hindi Agronomy One Liners

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read