MP SADO Question Paper 2021

4.2/5 - (5 votes)

MP SADO Question Paper

MP SADO Question Paper

MP SADO Question Paper

Agriexam SADO 2021 Quiz

 

Q.1 Wild rye or Couch (Elymus sp.) is a creeping….. weed?

जंगली राई या काउच (एलिमस एसपी.) एक क्रीपिंग….खरपतवार है।

(A) tropical/उष्णकटिबंधीय

(B) annual/वार्षिक

(C) biennial/द्विवार्षिक

(D) perennial/बारहमासी

(D) perennial/बारहमासी

 

Q.2 Which of the following does not belong to Solanaceae?

निम्नलिखित में से कौनसा सोलनैसी से संबंधित नहीं है?

(A) Sugar beet/सुगर बीट (मीठा चुकंदर)

(B) Brinjal/बैंगन

(C) Potato/आलू

(D) Tobacco/तम्बाकू                          

(A) Sugar beet/सुगर बीट (मीठा चुकंदर)

 

Q.3 Cultivation of two or more crops simultaneously on the same field without distinct (definite) row arrangement is known as?

बिना अलग (निश्चित) पंक्ति व्यवस्था के एक ही क्षेत्र पर एक साथ दो या दो से अधिक फसलों की खेती को निम्न प्रकार से जाना जाता है?

(A) Mixed cropping/मिश्रित फसल

(B) Relay cropping/रिले फसल

(C) Double cropping/दोहरी फसल

(D) Ratoon cropping/रॉटून फसल

(A) Mixed cropping/मिश्रित फसल

 

Q.4 Injury caused by high temperature on the sides of bark is known as….. ?

छाल के किनारों पर उच्च तापमान के कारण चोट को…. के रूप में जाना जाता है।

(A) sun scorch/सनस्कॉर्च

(B) sun scald/सन स्काल्ड

(C) stem burning/स्टेम बर्निंग

(D) stem girdle/स्टेम गर्डल

(B) sun scald/सन स्काल्ड

 

Q.5 The combine harvester performs different operations like?

कम्बाइन हार्वेस्टर विभिन्न ऑपरेशन प्रदर्शित करता है, जैसे

(A) Cutting (reaping), threshing and cleaning or winnowing/कटिंग (रीपिंग), थ्रेसिंग और सफाई या फटकना

(B) Cutting (reaping) and cleaning or windowing/कटिंग (रीपिंग) और सफाई या फटकना

(C) Threshing and cleaning or winnowing/थ्रेसिंग और सफाई या फटकना

(D) Cutting (reaping) and threshing/कटिंग (रीपिंग) और थ्रेसिंग

(A) Cutting (reaping), threshing and cleaning or winnowing/कटिंग (रीपिंग), थ्रेसिंग और सफाई या फटकना

 

Q.6 Buttoning in cauliflower is caused by the deficiency of……?

फूलगोभी में बटनिंग…. की कमी के कारण होती है।

(A) K

(B) Fe

(C) Mo

(D) N

(D) N

 

Q.7 When some fruits emit…… it causes other fruits to ripen?

जब कुछ फल….. उत्सर्जित करते हैं, तो इससे दूसरे फल पकने लगते हैं।

(A) ethylene/एथिलीन

(B) oxygen/ऑक्सीजन

(C) ozone/ओजोन

(D) carbon dioxide/कार्बन डाईऑक्साइड

(A) ethylene/एथिलीन

 

Q.8 The soil of Madhya Pradesh is generally?

मध्य प्रदेश की मिट्टी आमतौर पर….. है?

(A) Red/लाल

(B) Sandy-Loam/रेतीलीदोमट

(C) Lateritic/लैटेरिटिक

(D) Black cotton/काली कपास

(D) Black cotton/काली कपास

 

Q.9 Which group is required for chlorophyll synthesis?

क्लोरोफिल संश्लेषण के लिए किस समूह की आवश्यकता होती है?

(A) Fe, Mg

(B) Cu, Ca

(C) Ca, K

(D) Mo,Ca

(A) Fe, Mg

 

Q.10 One of the important recent tool for better land capability classification is?

बेहतर भूमि क्षमता वर्गीकरण के लिए महत्वपूर्ण हालिया उपकरणों में से एक…… है?

(A) X-ray/एक्सरे

(B) Remote Sensing/रिमोट सेंसिंग

(C) Android phone/एंड्रायड फोन

(D) Computer/कम्प्यूटर

(B) Remote Sensing/रिमोट सेंसिंग

 

Q.11 The genome length of diploid rice (Oryza sativa) 2n = 24 is nearly……?

द्विगुणित चावल (ओरिज़ा सैटिवा) 2n = 24 की जीनोम लंबाई लगभग…….?

(A) 2.4 Gb (gigabase)/2.4Gb (गीगाबेस)

(B) 0.4 Gb (Gigabase)/0.4 Gb (गीगाबेस)

(C) 0.4Mb (Megabase)/0.4Mb (गीगाबेस)

(D) 0.2 Gb (Gigabase)/0.2 Gb (गीगाबेस)

(B) 0.4 Gb (Gigabase)/0.4 Gb (गीगाबेस)

 

Q.12 If a country plough is working at a speed of 3 Kmph and cutting soil 20 cm deep and 20 cm wide-furrow at the top then the volume of soil cut in 4 hours is….?

यदि एक देशी हल 3 किमी प्रति घंटे की चाल से काम कर रहा है और शीर्ष पर 20 सेमी गहरी और 20 सेमी चौड़ी मिट्टी काट रहा है तो 4 घंटे में कटी हुई मिट्टी का आयतन…… है?

(A) 250m3

(B) 220m3

(C) 240m3

(D) 200m3

(C) 240m3

 

Q.13 Which of the following is NOT an atmospheric hazard?

निम्नलिखित में से कौनसा एक वायुमंडलीय खतरा नहीं है?

(A) Hailstorm/ओलावृष्टि

(B) Human epidemic/मानव महामारी

(C) Heavy rainfall/भारी वर्षा

(D) Hurricane/तूफान

(B) Human epidemic/मानव महामारी

 

Q.14 The national share of Soybean in Madhya Pradesh is around?

मध्य प्रदेश में सोयाबीन का राष्ट्रीय हिस्सा लगभग…… होता है।

(A) 50%

(B) 10%

(C) 25%

(D) 90%

(A) 50%

 

Q.15 Vertical suction of plough influences……?

हल का ऊधिर सक्शन……..को प्रभावित करता है।

(A) tillage direction/जुताई की दिशा

(B) width of cut/कट की चौड़ाई

(C) depth of cut/कट की गहराई

(D) pulverization of soil/मिट्टी के चूर्ण

(C) depth of cut/कट की गहराई

 

Q.16 The numbers of Land Capability Classes are…….?

भूमि क्षमता वर्गों की संख्या…… है।

(A) 15

(B) 8

(C) 10

(D) 21

(B) 8

 

Q.17 The navigation system based on a network of satellites that helps users to record positional information is referred as….. ?

उपग्रहों के नेटवर्क पर आधारित नेविगेशन प्रणाली जो उपयोगकर्ताओं को स्थिति संबंधी जानकारी रिकॉर्ड करने में सहायता करती है, को…… के रूप में संदर्भित किया जाता है।

(A) GPRS

(B) GPS

(C) Remote sensing

(D) GIS

(B) GPS

 

Q.18 Variety which is developed by mixing the seed of various genotypes (in equal quantity) which are similar in maturity, height, seed size and colour is called…..?

विभिन्न जीनोटाइप (समान मात्रा में) के बीज को मिलाकर विकसित की जाने वाली किस्म, जो परिपक्वता, ऊंचाई, बीज के आकार और रंग में समान होती है, को…… कहा जाता है।

(A) composite variety/मिश्रित किस्म

(B) single crosshybrid/सिंगल क्रॉस हाइब्रिड

(C) double cross hybrid/डबल क्रॉस हाइब्रिड

(D) synthetic variety/सिंथेटिक किस्म

(A) composite variety/मिश्रित किस्म

 

Q.19 Orange fruits are an excellent source of…….?

नारंगी फल……. का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं।

(A) Calcium

(B) Vitamin A

(C) Iron

(D) Vitamin C

(D) Vitamin C

 

Q.20 When a greenhouse is placed against the side of an existing building, it is called?

जब किसी मौजूदा इमारत के किनारे हरितगृह (ग्रीनहाउस) रखा जाता है, तो उसे कहा जाता है।

(A) Even span type greenhouse/इवन स्पैन (समान विस्तार) टाइप ग्रीनहाउस

(B) Ridge and furrow type greenhouse/रिज और फरो टाइप ग्रीनहाउस

(C) Lean-To type greenhouse/लीनटू टाइप ग्रीनहाउस

(D) Uneven span type/अनइवन स्पैन (असमान विस्तार) टाइप

(C) Lean-To type greenhouse/लीनटू टाइप ग्रीनहाउस

 

Q.21 The Planning Commission of India has divided the India into….. broad agro-climatic zones.?

भारत के योजना आयोग ने भारत को….. व्यापक कृषिजलवायविक क्षेत्रों में विभाजित किया है।

(A) 15

(B) 12

(C) 20

(D) 11

(A) 15

 

Q.22 There is a viable and sustainable business opportunity in Indian Agribusiness because nearly….. of the Indian population is employed (either directly or indirectly) in the agriculture sector.?

भारतीय कृषि व्यवसाय में एक व्यवहार्य और टिकाऊ व्यवसाय का अवसर है क्योंकि भारतीय आबादी का लगभग……. कृषि क्षेत्र में कार्यरत (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से) है।

(A) half/आधा

(B) two-thirds/दोतिहाई

(C) one-thirds/एकतिहाई

(D) one-fourths/एकचौथाई

(B) two-thirds/दोतिहाई

 

Q.23 The optimum temperature range for sowing of wheat is?

गेहूं की बुवाई के लिए इष्टतम तापमान सीमा…….है?

(A) 20-25 degree Celcius/20-25 डिग्री सेल्यियस

(B) 25-30 degree Celcius/25-30 डिग्री सेल्सियस

(C) 15-20 degree Celcius/15-20 डिग्री सेल्यियस

(D) 10-15 degree Celcius/10-15 डिग्री सेल्पियस

(A) 20-25 degree Celcius/20-25 डिग्री सेल्यियस

 

Q.24 The value of Solar Constant is?

सौर स्थिरांक का मान…….हैं?

(A) 1.94 Watts/m2

(B) 2.94 Cal/cm2/min

(C) 1.95 Cal/cm2/min

(D) 1353 Cal/cm2/min

(C) 1.95 Cal/cm2/min

 

Q.25 Participation rate of women in Agricultural sector is highest in tea cultivation and it is nearly……percent.?

कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी दर, चाय की खेती में सबसे अधिक है और यह लगभग……. प्रतिशत है।

(A) 25

(B) 37

(C) 42

(D) 47

(D) 47

 

Q.26 Which one of the following is the objective of Rain Water Harvesting?

निम्नलिखित में से कौनसा वर्षा जल संचयन का उद्देश्य है?

(A) Topour the rain water directly to the sewage/बारिश के जल को सीधे वाहित मल (सीवेज) में डालना

(B) Touse during the scarcity of water/जल की कमी के दौरान उपयोग करना

(C) To play with the water/जल से खेलना

(D) To wash cloths/कपड़े धोना

(B) Touse during the scarcity of water/जल की कमी के दौरान उपयोग करना

 

Q.27 Pollination type of Pigeonpea is……?

अरहर का परागण प्रकार……हैं?

(A) often cross-pollinated/अक्सर संकरपरागण

(B) often self-pollinated/अक्सर स्वपरागण

(C) self-pollinated/स्वपरागण

(D) cross-pollinated/परपरागण

(A) often cross-pollinated/अक्सर संकरपरागण

 

Q.28 Sharbatiis a famous…… variety grown in Madhya Pradesh.

शरबती मध्य प्रदेश में उगाई जाने वाली एक प्रसिद्ध…… की किस्म है।

(A) rice/चावल

(B) soybean/सोयाबीन

(C) wheat/गेंहू

(D) arhar (pigeon pea)/अरहर (तुअर दाल)

(C) wheat/गेंहू

 

Q.29 Which of the following is known as Wood Sugar?

निम्नलिखित में से किसे काष्ठ शर्करा (वुड शुगर) के नाम से जाना जाता है?

(A) Xylose/ज़ाइलोज

(B) Arabinose/आरबीनोज़

(C) Mannose/मैनोस

(D) Glucose/ग्लूकोज़

(A) Xylose/ज़ाइलोज

 

Q.30 Formation of DNA from m-RNA is known as……..?

m-RNA से डीएनए का निर्माण….. के रूप में जाना जाता है।

(A) tenalism/टेनलिज़्म

(B) reverse transcription/उत्क्रम अनुलेखन

(C) transcription/अनुलेखन

(D) translation/अनुवादन

(B) reverse transcription/उत्क्रम अनुलेखन

 

Q.31 Di-ammonium phosphate is a…..?

डाईअमोनियम फॉस्फेट एक…. हैं?

(A) fortified organic manure/दृढ़ीकृत (फोर्टिफाइड) जैविक खाद

(B) mixed fertilizer/मिश्रित उर्वरक

(C) complex fertilizer/सम्मिश्र उर्वरक

(D) straight fertilizer/सरल उर्वरक (स्ट्रेट फर्टीलाइज़र)

(C) complex fertilizer/सम्मिश्र उर्वरक

 

Q.32 In remote sensing, the sensors that detect the response in a large number of contiguous narrow spectral bands are called…… sensors.?

सुदूर संवेदन में, समीपस्थ संकीर्ण वर्णक्रमीय बैंड की एक बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया का पता लगाने वाले संवेदक (सेंसर) को……संवेदक कहा जाता है।

(A) hyperspectral/अतिस्पेक्ट्रमी (हाइपरस्पेक्ट्रल)

(B) panchromatic/सार्ववर्णी (पैनक्रोमेटिक)

(C) passive/निष्क्रिय (पैसिव)

(D) multispectral/बहु स्पेक्ट्रमी (मल्टी स्पेक्ट्रल)

(A) hyperspectral/अतिस्पेक्ट्रमी (हाइपरस्पेक्ट्रल)

MP SADO Question Paper

Q.33 The optimum seed rate of soybean is 55-65 kg/ha with a spacing of….. ?

सोयाबीन की इष्टतम बीज दर….. के अंतर के साथ 55-65 किलोग्राम/हेक्टेयर होती है।

(A) 50-60 cm

(B) 30-45 cm

(C) 15-20 cm

(D) 20-25 cm

(B) 30-45 cm

Q.34 In India, the highest net sown area, irrigated area and cropping intensity are experienced in?

भारत में, सबसे अधिक शुद्ध बुवाई क्षेत्र, सिंचित क्षेत्र और सस्यन (फसल) की अधिकता…… में देखी जाती है।

(A) Trans Gangetic Plain zone/परा गंगा मैदान क्षेत्र (ट्रांस गैंगेटिक प्लेन ज़ोन)

(B) Lower Gangetic Plain zone/निम्न गंगा मैदान क्षेत्र (लोअर गैंगेटिक प्लेन ज़ोन)

(C) Middle Gangetic Plain zone/मध्य गंगा मैदान क्षेत्र (मिडिल गैंगेटिक प्लेन जोन)

(D) The Upper Gangetic Plain zone/ऊपरी गंगा मैदान क्षेत्र (अपर गैंगेटिक प्लेन ज़ोन)

(A) Trans Gangetic Plain zone/परा गंगा मैदान क्षेत्र (ट्रांस गैंगेटिक प्लेन ज़ोन)
[/bg_collapse]

 

Q.35 ……. is the flagship project of ICAR which is aimed to enhance the resilience of Indian Agriculture to climate change and climate variability

……. आईसीएआर की प्रमुख परियोजना है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और जलवायु परिवर्तनशीलता हेतु भारतीय कृषि के लचीलेपन को बढ़ाना है।

(A) MICRA

(B) NICRA

(C) POCRA

(D) NPCC

(B) NICRA

 

Q.36 Headquarter of Central Bureau of Narcotics is located at…..?

नारकोटिक्स के केंद्रीय ब्यूरो का मुख्यालय, में स्थित है।

(A) Gwalior

(B) Ujjain

(C) Bhopal

(D) Mandsaur

(A) Gwalior

 

Q.37 National Institute of Disaster Management is located at?

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) Chennai

(B) New Delhi

(C) Kolkata

(D) Bhopal

(B) New Delhi

 

Q.38 Vector used in crop improvement and crop management is mostly…..?

फसल सुधार और फसल बन में प्रयुक्त वेक्टर अधिकार….. हैं?

(A) Cosmid/कॉस्मिड

(B) Phasmid/फास्मिड

(C) Plasmid/प्लास्मिड

(D) Agrobacterium/एगोबैक्टीरियम

(D) Agrobacterium/एगोबैक्टीरियम

 

Q.39 Under the rainfed condition of Madhya Pradesh……is grown successfully with guava (Variety L-49) for 3 years.?

मध्यप्रदेश की वर्षा आधारित स्थिति के तहत….. को 3 साल के लिए अमरूद (वैराइटी एल49) के साथ सफलतापूर्वक गया जाता है।

(A) maize/मक्का

(B) mustard/सरसों

(C) rice/चावल

(D) barley/जौ

(B) mustard/सरसों

 

Q.40 SRI is a cultivation method of…..?

एसआरआई……की एक कृषि विधि है।

(A) maize/मक्का

(B) wheat/गेंहू

(C) ragi/रागी

(D) rice/चावल

(D) rice/चावल

 

Q.41 The seed rate of MP Chari variety of fodder jowar is…?

चारा ज्वार की एमपी चारी किस्म के बीज दर…. हैं?

(A) 25-30 kg/ha

(B) 85-90kg/ha

(C) 15-20kg/ha

(D) 55-60 kg/ha

(D) 55-60 kg/ha

 

Q.42 Kaolinite is…… type mineral?

केओलिनाइट….. प्रकार का खनिज है।

(A) 2:1 limited expanding/2:1 सीमित प्रसारी (लिमिटेड एक्सापेडिंग)

(B) 2:1:1

(C) 1:1 nonexpanding/1:1 अप्रसारी (नॉनएक्सपैडिंग)

(D) 2:1 expanding/2:1 प्रसारी (एक्सपेडिंग)

(C) 1:1 nonexpanding/1:1 अप्रसारी (नॉनएक्सपैडिंग)

 

Q.43 The term Bewar is used for…..in Madhya Pradesh?

मध्य प्रदेश में बेवर शब्द का प्रयोग…… के लिए किया जाता है।

(A) shifting cultivation/स्थानांतरण खेती

(B) integrated farming/एकीकृत कृषि

(C) mixed farming/मिश्रित कृषि

(D) crop rotation/फसल चक्र (सस्यावर्तन)

(A) shifting cultivation/स्थानांतरण खेती

 

Q.44 In India, Agriculture is mainly dependent on……?

भारत में कृषि मुख्य रूप से…….. पर निर्भर करती है।

(A) crop demand/फसल की मांग

(B) market price/बाजार मूल्य

(C) air temperature/वायु तापमान

(D) rainfall/वर्षा

(D) rainfall/वर्षा

 

Q.45 Total root parasite on tobacco is?

तंबाकू पर कुल जड़ परजीवी…. हैं?

(A) Orobanche/ओरोबंच

(B) Parthenium/पार्थेनियम

(C) Withania/विथानिया

(D) Datural/धतूरा

(A) Orobanche/ओरोबंच

 

Q.46 Which of the following state is known as “Food Bowl of India?

निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत का खाद्य कटोरा‘ (फूड बाउल ऑफ इंडिया) कहा जाता है?

(A) Karnataka

(B) Madhya Pradesh

(C) Punjab

(D) Kerala

(C) Punjab

 

Q.47 As per 2020, there are a total of…… regulated markets (KrishiUpajMandi + Sub-Mandi) in Madhya Pradesh.?

2020 के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल…… विनियमित बाजार (कृषि उपज मंडी+ उपमंडी) हैं?

(A) 546

(B) 289

(C) 646

(D) 257

(A) 546

 

Q.48 SENSAGRI Project is related to…..?

सेंसगरी परियोजना से…… संबंधित है।

(A) Pension of Farmers/किसानों की पेंशन

(B) Women based Agriculture/महिला आधारित कृषि

(C) Drone Based Agricultural Technology/ड्रोन आधारित कृषि प्रौद्योगिकी

(D) Insurance of Agricultural Products/कृषि उत्पादों का बीमा

(C) Drone Based Agricultural Technology/ड्रोन आधारित कृषि प्रौद्योगिकी

 

Q.49 Eichhomia crassipes is….weed.?

आइचोरनिया क्रैसिप एक…… खरपतवार है?

(A) terrestrial/स्थलीय

(B) marginal/सीमांत (मार्जिनल)

(C) submerged/जलमग्न

(D) floating/तैरती (फ्लोटिंग)

(D) floating/तैरती (फ्लोटिंग)

 

Q.50 In rice, the fertilizer recovery efficiency of N ranges from?

चावल में, N की उर्वरक रिकवरी दक्षता….. होती है।

(A) 20-30%

(B) 40-60%

(C) 61-70%

(D) 80-90%

(B) 40-60%

 

Q.51 Epidemic dropsy is caused by the adulteration of edible oil with the seeds of the weed called.?

जानपदिक जलशोफ (एपिडेमिक ड्रॉप्सी), खाद्य तेल की उन खरपतवार बीजों के साथ मिलावट के कारण होती है, जिन्हेंकहते हैं।

(A) Sorghum halepense/सोरघम हेलपेंस

(B) Calotropis sp/कैलोट्रोपिस एसपी

(C) Argemone mexicana/आर्जेमोन मेक्सिकाना

(D) Parthenium hysterophorus/पार्थेनियम हिस्टोफोरस

(C) Argemone mexicana/आर्जेमोन मेक्सिकाना

 

Q.52 Flood, drought and high temperature are basically….hazard.?

बाढ़, सूखा और उच्च तापमान मूल रूप से…… खतरे या संकट हैं।

(A) industrial/औद्योगिक

(B) hydrological/हाइड्रोलोजिकल

(C) man-induced/मानवप्रेरित

(D) meteorological/मौसम संबंधी

(D) meteorological/मौसम संबंधी

 

Q.53 Rhizobium culture is used as…… in pulse cultivation?

दाल की खेती में राइजोबियम कल्चर का उपयोग…… के रूप में किया जाता है।

(A) complex fertilizer/संकुल उर्वरक

(B) biofertilizer/जैव उर्वरक

(C) organic fertilizer/कार्बनिक उर्वरक

(D) straight fertilizer/सीधे उर्वरक

(B) biofertilizer/जैव उर्वरक

 

Q.54 Soil layer that is derived from a wide variety of rocks weathering under strongly oxidizing and leaching conditions is referred as___soil.?

मृदा की परत जो प्रबलतम ऑक्सीकारक और निक्षालन (लीचिंग) परिस्थितियों के तहत चट्टानों के अपक्षय की एक विस्तृत विविधता से उत्पन्न होती है, वह मृदा जानी जाता हैं।

(A) alluvial/जलोढ़

(B) black/काली

(C) laterite/लैटेराइट

(D) desert/रेगिस्तानी

(C) laterite/लैटेराइट

 

Q.55 Synthetic seeds are…..?

संश्लेषित सीड (सिंथेटिक बीज),….होते हैं।

(A) somatic embryos/कायिक भ्रूण (सोमैटिक एम्ब्रियोस)

(B) somaclones/सोमाक्लोन

(C) cybrids/साइब्रिड

(D) protoplasts/जीवद्रव्यक (प्रोटोप्लास्ट)

(A) somatic embryos/कायिक भ्रूण (सोमैटिक एम्ब्रियोस)

 

Q.56 Which one of the following is NOT a PRA technique?

निम्नलिखित में से कौनसी एक पीआरए तकनीक नहीं है?

(A) Mind Mapping/माइंड मैपिंग

(B) Resource mapping/रिसोर्स मैपिंग

(C) Venn diagram/वेन आरेख

(D) Transect walk/ट्रांसेक्ट बॉक

(A) Mind Mapping/माइंड मैपिंग

 

Q.57 “Protecting, restoring and enhancing India’s diminishing forest cover and responding to climate change” is related to.?

भारत के घटते वन आवरण को संरक्षित करना, पुनर्स्थापित करना और बढ़ाना एवं जलवायु परिवर्तन से अनुक्रियाकिससे संबंधित है

(A) Agriculture/कृषि

(B) Green India Mission/ग्रीन इंडिया मिशन

(C) Afforestation/वनीकरण

(D) Silviculture/सिल्विकल्चर

(B) Green India Mission/ग्रीन इंडिया मिशन

 

Q.58 Plant disease, Citrus Canker is caused by?

पौधे की बीमारी, साइट्रस कैंकर किसके कारण होती है?

(A) Bacterium/बैक्टीरियम

(B) Nematode/नेमाटोड

(C) Virus/वायरस

(D) Fungus/फंगस

(A) Bacterium/बैक्टीरियम

 

Q.59 ……. is used as an effective bio pesticide for its fungicidal, herbicidal and insecticidal properties?

….. का उपयोग इसके कवकनाशी, शाकनाशी और कीटनाशक गुणों के लिए एक प्रभावी जैव कीटनाशक के रूप में किया जाता है।

(A) Chlorpyrifos/क्लोरपायरीफोस

(B) Clove oil/लौंग का तेल

(C) Roundup/राउंडअप

(D) Phorate/फोरेट

(B) Clove oil/लौंग का तेल

 

Q.60 …… is known as the “Father of Green Revolution in India’?

…… को भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है।

(A) M.S. Swaminathan/एम.एस.स्वामीनाथन

(B) P Matthew/पी.मैथ्यू

(C) N. Borlaug/एन. बोरलॉग

(D) M.S. Randhawa/एम.एस. रंधावा

(A) M.S. Swaminathan/एम.एस.स्वामीनाथन

 

Q.61 The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) has approved the increase in the Minimum Support Prices (MSPs) for all mandated Rabi crops for marketing season 2021-22 and the highest increase in MSP has been announced for…… (Rs. 300 per quintal).

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने विपणन सीजन 2021-22 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSPS) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है और एमएसपी में उच्चतम वृद्धि…..(300 रुपए प्रति क्विंटल) के लिए घोषित की गई है।

(A) safflower/सैफफ्लॉवर

(B) mustard/सरसों

(C) gram (Bengal gram)/चना (बंगाली चना)

(D) lentil/दाल

(D) lentil/दाल

 

Q.62 There are 11 agro-climatic regions and 5 crop zones in….. ?

……. में 11 कृषिजलवायविक क्षेत्र और 5 फसल क्षेत्र हैं।

(A) Uttar Pradesh

(B) Madhya Pradesh

(C) Tamil Nadu

(D) West Bengal

(B) Madhya Pradesh

MP SADO Question Paper

Q.63 Dark green, yellow and orange-colored vegetables and fruits are rich in……?

गहरे हरे, पीले और नारंगी रंग की सब्जियां और फल….. में भरपूर होती है।

(A) proteins/प्रोटीन

(B) omega-3 fatty acid/ओमेगा3-फैटी एसिड

(C) beta carotene/बीटा कैरोटीन

(D) carbohydrates/कार्बोहाइड्रेट

(C) beta carotene/बीटा कैरोटीन

 

Q.64 Satellite Remote Sensing is based on the Principle of?

सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग…… के सिद्धांत पर आधारित है।

(A) Absorption/अवशोषण

(B) Transmission/ट्रांसमिशन

(C) Refraction/अपवर्तन

(D) Reflection/परावर्तन

(D) Reflection/परावर्तन

 

Q.65 The average landholding of small farmers in India is?

भारत में छोटे किसानों का औसत भूमिधारण है?

(A) 4-10ha

(B) 2-4ha

(C) Less than 1 ha

(D) 1-2 ha

(D) 1-2 ha

 

Q.66 The common crop sequences of Madhya Pradesh are?

मध्य प्रदेश के सामान्य फसल क्रम हैं?

(A) Maize – Wheat and Jute – Gram (chickpea)/मक्कागेहूं और जूटचना (छोले)

(B) Jute – Wheat and Rice – Rapeseed/जूटगेहूँ और चावलरेपसीड

(C) Jute – Vegetable and rice – Chari/जूटसब्जी और चावलचरी या चारी

(D) Soybean – Wheat and Soybean – Gram (chickpea)/सोयाबीनगेहूं और सोयाबीनचना (छोले)

(D) Soybean – Wheat and Soybean – Gram (chickpea)/सोयाबीनगेहूं और सोयाबीनचना (छोले)

 

Q.67 Yellowing of tea leaf is due to deficiency of?

चाय की पत्ती में पीलापन किसकी कमी के कारण होता है?

(A) Potassium/पोटेशियम

(B) Sulphur/सल्फर

(C) Calcium/कैल्शियम

(D) Nitrogen/नाइट्रोजन

(B) Sulphur/सल्फर

 

Q.68 Which one of the following is an organism that relies completely on dead matter?

निम्नलिखित में से कौनसा एक जीव है जो पूरी तरह से मृत पदार्थ पर निर्भर करता है?

(A) Obligate saprophyte/ऑब्लीगेट सैप्रोफाइट

(B) Obligate parasite/ऑब्लीगेट पैरासाइट

(C) Facultative saprophyte/वैकल्पिक सैप्रोफाइट

(D) Facultative parasite/वैकल्पिक परजीवी

(A) Obligate saprophyte/ऑब्लीगेट सैप्रोफाइट

Q.69 Regur soil is…..soil?

रेगुर मिट्टी…… मिट्टी है।

(A) rocky/रॉकी

(B) alluvial/जलोढ़

(C) red/लाल

(D) black/काली

(D) black/काली

 

Q.70 The pH of alkali soil is…..?

क्षारीय मृदा का पीएच….. होता है।

(A) 2-3

(B) >8.5

(C) 7

(D) <8.5

(B) >8.5

 

Q.71 Polyploidy is induced through?

बहुगुणितता….. के माध्यम से प्रेरित होती है।

(A) Colchicine/कोलचिकिन

(B) Gamma- irradiation/गामाविकिरण

(C) Ethylene/एथिलीन

(D) X-ray irradiation/एक्सरे विकिरण

(A) Colchicine/कोलचिकिन

 

Q.72 How many agro climatic zones are there in Madhya Pradesh?

मध्य प्रदेश में कितने कृषिजलवायविक क्षेत्र हैं?

(A) 9

(B) 16

(C) 6

(D) 11

(D) 11

 

Q.73 Rhizobium has an endo-symbiotic association with?

राइजोबियम में ____ के साथ एक एंडोसहजीवी संघ होता है।

(A) Potato/आलू

(B) Rice/चावल

(C) Maize/मक्का

(D) Lentil/मसूर

(D) Lentil/मसूर

 

Q.74 First hybrid rice variety was developed in….?

प्रथम संकरित चावल की किस्म…. में विकसित की गई थी।

(A) Thailand

(B) India

(C) Phillipines

(D) China

(D) China

 

Q.75 A ‘head’ or ‘capitulum’ is characteristic of…..?

एक हेडया कैपिटुलम‘……. के अभिलक्षण होते हैं।

(A) Cucurbitaceae/कुकुरबिटेसी

(B) Brassicaceae/ब्रेसिकेसी

(C) Poaceae/पोसेसी

(D) Asteraceae/एस्टेरसिया

(D) Asteraceae/एस्टेरसिया

 

Q.76 The main objective of Integrated Pest Management (IPM) is?

एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) का मुख्य उद्देश्य है।

(A) Billing the pests/कीटों की बिलिंग

(B) Keeping pest populations below injurious levels/खतरनाक स्तर से कम कीटों की जनसंख्या को रखना

(C) Strengthening the host/मेजबान को मजबूत बनाना

(D) Increasing natural enemies of the pest/कीट के बढ़ते प्राकृतिक शत्रु

(B) Keeping pest populations below injurious levels/खतरनाक स्तर से कम कीटों की जनसंख्या को रखना

 

Q.77 The tool commonly used for seed bed preparation is

आमतौर पर सीड बेड तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण……हैं?

(A) sickle/सिकल

(B) cutlass/कटलास

(C) spade/कुदाल

(D) bolo/बोलो

(C) spade/कुदाल

 

Q.78 The first Agriculture Census in India was conducted in…..?

भारत में पहली कृषि जनगणना वर्ष में आयोजित की गई थी।

(A) 1950-51

(B) 1960-61

(C) 1970-71

(D) 1990-91

(C) 1970-71

 

Q.79 National Commission on Farmers started in the year…..?

राष्ट्रीय किसान आयोग वर्ष ____ में शुरू किया गया है।

(A) 2010

(B) 2008

(C) 2002

(D) 2004

(D) 2004

 

Q.80 Amino acid that accumulates in plants as a result of moisture stress is?

नमी तनाव के परिणामस्वरूप पौधों में जमा होने वाला अमिनो एसिड,……है?

(A) Proline/प्रोलाइन

(B) Histidine/हिस्टडीन

(C) Cysteine/सिस्टीन

(D) Methionine/मेथियोनीन

(A) Proline/प्रोलाइन

 

Q.81 Which of the following is the Volatile Plant Hormone?

निम्नलिखित में से कौन वाष्पशील पादप हार्मोन है?

(A) Auxin/ऑक्सिन

(B) Ethylene/एथिलीन

(C) Cytokinins/साइटोकाइनिन

(D) Abscisic acid/एब्सिसिक अम्ल

(B) Ethylene/एथिलीन

 

Q.82 If we take crop rotation of ground nut-wheat-sugarcane in two years, then the crop rotation intensity is….?

अगर हम दो वर्ष में मूंगफलीगेहूंगन्ना का फसल चक्र (क्रॉप रोटेशन) लेते हैं तो फसल चक्र गहनता (क्रॉप रोटेशन इंटेसिटी)…. है?

(A) 200%

(B) 150%

(C) 100%

(D) 300%

(B) 150%

 

Q.83 Growing two or more crops annually from same piece of land in such a way that one crop is sown immediately after or just before the harvest of the previous crop is known as?

भूमि के समान खंड पर वार्षिक रूप से दो या दो से अधिक फसलें इस प्रकार उगाना है कि एक फसल को पिछली फसल के तुरंत बाद या उससे तुरंत पहले बोया जाए…….के रूप में जाना जाता है।

(A) Relay cropping/रिले फसल

(B) Double cropping/दोहरी फसल

(C) Intensive cropping/गहन फसल

(D) Multiple cropping/एकाधिक फसल

(A) Relay cropping/रिले फसल

 

Q.84 Which one of the following is an example of a composite variety of maize?

निम्नलिखित में से कौनसा मक्का की मिश्रित विविधता का एक उदाहरण है?

(A) Paras/पारस

(B) Himalayan 123/हिमालयन 123

(C) Vijay/विजय

(D) Ganga 4/गंगा 4

(C) Vijay/विजय

 

Q.85 Availability of…… is much less to plants due to flooding?

बाढ़ के कारण पौधों के लिए…… की उपलब्धता बहुत कम है।

(A) hydrogen/हाइड्रोजन

(B) iron/आयरन

(C) carbon dioxide/कार्बन डाइऑक्साइड

(D) oxygen/ऑक्सीजन

(D) oxygen/ऑक्सीजन

 

Q.86 Which of the following is the site of oxidative electron transport in cell?

निम्नलिखित में से कौनसी कोशिका में ऑक्सीडेटिव इलेक्ट्रॉन परिवहन का स्थल है?

(A) Chloroplast/हरित लवक (क्लोरोप्लास्ट)

(B) Nucleus/केन्द्रक (न्यूक्लियस)

(C) Cytoplasm/कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)

(D) Mitochondria/सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)

(D) Mitochondria/सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)

 

Q.87 In Madhya Pradesh, the total area under shade net house and poly houses are…?

मध्य प्रदेश में, शेड नेट हाउस और पॉली हाउस के तहत कुल क्षेत्रफल…….हैं?

(A) about 300 ha/लगभग 300 हेक्टेयर

(B) about 50 ha/लगभग 50 हेक्टेयर

(C) about 1000 ha/लगभग 1000 हेक्टेयर

(D) about 10 ha/लगभग 10 हेक्टेयर

(A) about 300 ha/लगभग 300 हेक्टेयर

 

Q.88 Which bacteria is responsible for denitrification in N2 cycle?

N2 चक्र में विनाइट्रीकरण के लिए कौनसा बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है?

(A) Nitrobacter/नाइट्रोबैक्टीरिया

(B) Bacillus subtilis/बैसिलस सबटिलिस

(C) Nitrosomonus/नाइट्रोसोमोनस

(D) Rhizobium/राइजोबियम

(B) Bacillus subtilis/बैसिलस सबटिलिस

 

Q.89 The tool that can handle stubble burning efficiently is……?

वह उपकरण जो पराली ज्वलन (स्टबल बर्निंग) को कुशलता से संभाल सकता है, वह….. है?

(A) baler/बेलर

(B) field cultivator/क्षेत्र खेतीहर (फील्ड कल्टीवेटर)

(C) decorticator/विवल्कनित्र (डिकोर्टिकेटर)

(D) combine harvester/कंबाइन हार्वेस्टर

(A) baler/बेलर

 

Q.90 Which facility has been created for refinance assistance for small irrigation, IRDP, dairy development and mechanisation of farms at national level?

राष्ट्रीय स्तर पर लघु सिंचाई, आईआरडीपी, डेयरी विकास और खेतों के मशीनीकरण के लिए पुनर्वित्त सहायता के लिए कौनसी सुविधा बनाई गई है?

(A) National Credit Stabilisation Fund/राष्ट्रीय ऋण स्थिरीकरण कोष

(B) National Rural Credit Fund/राष्ट्रीय ग्रामीण ऋण निधि

(C) Rural Infrastructure Development Fund/ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास कोष

(D) National Credit Fund/राष्ट्रीय ऋण निधि

(C) Rural Infrastructure Development Fund/ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास कोष

 

Q.91 When two crops are grown at a same time in a particular land but those crops have different growth habits and zero competition is known as…… cropping?

जब एक ही भूमि में एक ही समय में दो फसलें उगाई जाती हैं लेकिन उन फसलों की वृद्धि की आदतें अलग होती हैं और उनमें शून्य प्रतिस्पर्धा होती है, तो इसे,….. सस्यन (फसल) के रूप में जाना जाता है।

(A) aley/ऐले

(B) inter/अंतर (इंटर)

(C) relay/रिले

(D) parallel/समानांतर (पैरेलल)

(D) parallel/समानांतर (पैरेलल)

 

Q.92 Which of the following irrigation method is used to protect plants from spring freezes?

निम्नलिखित में से कौनसी सिंचाई विधि पौधों को तुषार (स्प्रिंग फ्रीज) से बचाने के लिए उपयोग की जाती है?

(A) Furrow/खांच (फरो)

(B) Drip/टपकन (ड्रिप)

(C) Flood/बाढ़ (फ्लड)

(D) Sprinkler/फव्वारा (स्प्रिंकलर)

(D) Sprinkler/फव्वारा (स्प्रिंकलर)

 

Q.93 In 1943, Bengal famine was caused by?

1943 में, बंगाल में अकाल किसके कारण हुआ था?

(A) Wheat smut/गेहूं स्मट

(B) Rice sheath blight/चावल में शीथ ब्लाइट

(C) Wheat leaf rust/गेहूं पर्ण किट्ट (लीफ रस्ट)

(D) Brown spot of rice/चावल की भूरी चित्ती

(D) Brown spot of rice/चावल की भूरी चित्ती

 

Q.94 As per ISFR (2019), forest and tree cover is ___% of the geographical area of India.

आईएसएफआर (2019) के अनुसार, वन और वृक्ष भारत के भौगोलिक क्षेत्र का ____ आच्छादित करते हैं।

(A) 24

(B) 21

(C) 29

(D) 19

(A) 24

 

Q.95 In…. control measure a predator is used to control pests.?

….. नियंत्रण में, कीटों को नियंत्रित करने के लिए एक प्रीडेटर का इस्तेमाल किया जाता है।

(A) physical/भौतिक

(B) mechanical/यांत्रिक

(C) chemical/रासायनिक

(D) biological/जैविक

(D) biological/जैविक

 

Q.96 A variety developed by mixing the seeds of various phenotypically outstanding lines possessing similarities for various characteristics is called?

विभिन्न फेनोटेपिकली उत्कृष्ट रेखाओं के बीजों को मिश्रित करके एक किस्म विकसित की जाती है जो विभिन्न विशेषताओं के लिए समानताएं दर्शाती है,…… कहलाती है।

(A) hybrid/संकर (हाइब्रिड)

(B) composite/सम्मिन (कम्पोज़िट)

(C) synthetic/संश्लेषित (सिंथेटिक)

(D) transgenic/ट्रांसजेनिक

(B) composite/सम्मिन (कम्पोज़िट)

 

Q.97 The paper “Experiments in Plant Hybridization” written by…… was first published in the year 1866.

…… द्वारा लिखित पेपर एक्सपेरिमेंट्स इन प्लांट हाइब्रिडाइजेशनपहली बार वर्ष 1866 में प्रकाशित हुआ था?

(A) C. Linnaeus/सी. लिनिअस

(B) J.B. Lamarck/जे. बी. लैमार्क

(C) G. Mendel/जी. मेंडल

(D) C Darwin/सी. डार्विन

(C) G. Mendel/जी. मेंडल

 

Q.98 The Kharif crops are sown during the month of

खरीफ की फसलें…… के महीने में बोई जाती हैं।

(A) June-July/जूनजुलाई

(B) January-February/जनवरीफरवरी

(C) March-April/मार्चअप्रैल

(D) October November/अक्टूबरनवंबर

(A) June-July/जूनजुलाई

 

Q.99 ……. is NOT a tractor drawn tillage implement. .

…….एक ट्रैक्टर से होने वाली जुताई में लगने वाला नहीं है।

(A) Country Plough/कंट्री हल या देशी हल

(B) M B Plough/एम बी हल

(C) Rotavator/रोटावेटर

(D) Disc Plough/डिस्क हल

(A) Country Plough/कंट्री हल या देशी हल

 

Q.100 Which grain is said to be a poor man’s food?

किस अनाज को गरीब व्यक्ति का भोजन कहा जाता है?

(A) Maize/मक्का

(B) Ragi/रागी

(C) Bajra/बाजरा

(D) Jowar/ज्वार

(B) Ragi/रागी

MP SADO Question Paper

More Previous Paper Click
Online Test Series  Click

 

4 thoughts on “MP SADO Question Paper 2021”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read