Agriculture Hindi MCQ
Agriculture Gk in Hindi
1.एमेरेन्थस स्पीसीज में बनने वाली कुल बीजों की संख्या अधिक से अधिक हो सकती है?
(a) 50000
(b) 100000
(c) 125000
(d) 175000
2.निम्न में से कौन जलीय खरपतवार हैं?
(a) साइप्रस रोटेन्डस
(b) ओराइजा सेटाइवा
(c) आइपोमिया स्पीसिज
(d) इकोर्निया केसिपिस
3.वानस्पतिक दृष्टिकोण से केले का फल कहलाता है?
(a) डूप
(b) बेरी
(c) पोम
(d) नट
4.निम्न में से किस में विटामिन सी मात्रा सर्वाधिक हैं?
(a) अमरूद
(b) नींबू
(c) मौसंबी
(d) आंवला
5.डेहलिया कुल से संबंधित है ?
(a) कम्पोजिटी
(b) इडेसी
(c) लिलीएसी
(d) जिंजीवरेसी
6.गुलाब का उत्पत्ति स्थान है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) इंग्लैंड
(d) अमेरिका
7.गेहूँ में शाकनाशी 2-4-D का प्रयोग करते हैं बुआई के पश्चात् –
(a) 10 दिन
(b) 15 दिन
(c) 25 दिन
(d) 32 दिन
8.लवणीय मृदा में विद्युत चालकता होती है?
(a) 4 ds/m से अधिक
(b) 8 ds/m से अधिक
(c) 4 ds/m से कम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9.किस मृदा में सूखने पर ऊपरी सतह पर सफेद चकते बनते हैं?
(a) लवणीय मृदा
(b) क्षारीय मृदा
(c) अम्लीय मृदा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10.इनमें से किस फसल को सबसे ज्यादा सिंचाई की संख्याओं की जरूरत होती है?
(a) गेहूँ
(b) मका
(c) जौ
(d) धान
11.धान में खैरा रोग किसकी कमी से होता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) कैलशीयम
(c) जिंक
(d) बोरान
12.ज्वार के दाने में प्रोटीन की प्रतिशत मात्रा होती है?
(a) 3.4
(b) 5.4
(c) 7.4
(d) 10.4
13.सिंचित परिस्थितियों में जौ की फसल के लिए बीज दर है ?
(a) 75 कि.ग्रा. प्रति है.
(b) 100 कि.ग्रा. प्रति है.
(c) 150 कि.ग्रा. प्रति है.
(d) 175 किग्रा. प्रति है
14.निम्न में से कौन मूंग की प्रजाति नहीं हैं?
(a) K 851
(b) Krishna
(c) आर एम जी – 62
(d) Ganga 8
15. गुच्छेदार मूंगफली की बीज दर हैं ?
(a) 80 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर
(b) 100 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर
(c) 140 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर
(d) 160 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर
16. इन्डियन मस्टर्ड (सरसों) का वानस्पतिक नाम है?
(a) बेसिका जुन्सिया
(b) बेसिका नाइग्रा
(c) बेसिका अल्या
(d) बेसिका कैम्पेस्टिस
17. शिखा एक प्रजाति है ?
(a) सरसों की
(b) अलसी की
(c) सूरजमुखी की
(d) मूंगफली की
18.आँख के साथ आँख मिलाकर बुवाई की विधि सम्बन्धित है?
(a) सोयाबीन
(b) अरहर
(c) गन्ना
(d) पास
19 कपास में पौधे से पौधे की दूरी 0.8 मी. तथा कतार से कतार की दूरी 1.5 मी, रखी जाती है?
(a) अमेरिकन किस्मों के लिए
(b) शी किस्मों के लिए
(c) संकर किस्मों के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Agriculture Hindi MCQ
20. अमरूद की जैली में निम्नलिखित में से कौन सा परिरक्षक मिलाते हैं?
(a) पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट
(b) सोडियम बेन्जोएट
(c) एसिटिक अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
21 अम्ल किस उत्पाद को बनाने में बहुत जरुरी है?
(a) मार्मलेड
(b) फल पाक
(c) अवलेह
(d) मुरब्बा
22 फूलदान में कौनसा फूल सर्वाधिक समय तक ताजा रहता है?
(a) गुलाब
(b) जरबीरा
(c) कार्नेशन
(d) ग्लैडिओलस
23 भू–परिष्करण को प्रभावित करने वाले कारक हैं?
(a) फसल
(b) मृदा का प्रकार
(c) जलवायु
(d) उपरोक्त सभी
24 इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ हार्टीकल्चरल रिसर्च स्थित है ?
(a) हैदराबाद में
(b) लखनऊ में
(c) बैंगलोर में
(d) नई दिल्ली में
25 पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट का रासायनिक नाम है?
(a) KMS
(b) KSO2
(c) K2SO2
(d) K2S2O7
26 गन्ने के खेत के चारों ओर सनई की फसल की कुछ पंक्तियाँ बोना कहलाता है?
(a) मिश्रित फसलें
(b) रक्षक फसलें
(c) सहचर फसलें
(d) सहायक फसलें
27 अमरूद किस कुल से संबंधित है?
(a) रोसासी
(b) केरिकेसी
(c) मिरटेसी
(d) यूफोबियासी
28 पूसा नन्हा एक बौनी प्रजाति है?
(a) आम
(b) पपीता
(c) केला
(d) सपोटा (चीक)
29 मौसम्बी का वैज्ञानिक नाम है?
(a) साइट्रस साइनेनसिस ओस्बेक
(b) साइट्रस ऑरनटिओलिया स्विन्गल
(c) साइट्स नौबिलिस लौर
(d) साइट्स रेटिकुलेटा ब्लैन्को
30.इनमें से कौन अंगूर की संकर प्रजाति है?
(a) अरकावती
(b) बंगलूर ब्लू
(c) पूसा सीडलेस्
(d) मरकट
31 इनमें से कौनसी नदी मध्य प्रदेश से नहीं निकली है?
(a) माही
(b) नर्मदा
(c) तापी
(d) गोदावरी
Agriculture Hindi MCQ
32 अर्ध शुष्क परिस्थितियों में इनमें से किस फसल को सबसे कम पानी चाहिए?
(a) गेहूँ
(b) टमाटर
(c) बैंगन
(d) प्याज
33 भारत में कौन सी फलीय फसल सर्वाधिक क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) आम
(b) साइट्स
(c) केला
(d) सेब
34 भारत में इनमें से किस फसल की पैदावार (Prodluction)सर्वाधिक है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) मूंगफली
(d) बाजरा
35 सब्जियों एवं फलोत्पादन में भारत का स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d)चौथा
36 मोलिब्डेनम का ग्रहण सर्वाधिक होता है?
(a) बरसीम में
(b) बैंगन में
(c) बाजरा में
(d) चवला में
37 पिछले पचास वर्षों में खाद्यान्न की उपलब्धता किसके लिए अति कम हुई है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) दलहन
(d) चना
38 केला का प्रसारण किया जाता है?
(a) वाटर सकर्स से
(b) स्वर्ड संकर्स से
(d) स्टेम कटिंग से
(c) राइजोम से
39 आम का सबसे अधिक उत्पादन है?
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में
40 निम्न में से कौन सा फल सबसे अधिक विटामिन ‘ए’ रखता है?
(a) आम
(b) अंगूर
(c) अनार
(d) संतरा
41 निम्न में से कौन मिर्च की प्रजाति नहीं है?
(a) भाग्यलक्ष्मी
(b) आँध्र ज्योति
(c) किग आफ नार्थ
(d) पूसा भैरव
42 सिचित परिस्थितियों में सूखे मिर्च की प्रति हैक्टेयर पैदावार हो सकती है-
(a) 500 कि.ग्रा. तक
(b) 800 कि.ग्रा. तक
(c) 1200 कि.ग्रा. तक
(d) 2000 कि.ग्रा. तक
43 हाइट आइसिकल एक प्रजाति है?
(a) शलगम
(b) गाजर
(c) मूली
(d) चुकन्दर
44 प्याज किस कुल से संबंधित है?
(a) अमेरिलिडासी
(B) सोलेनेसी
(c) यूफोबियासी
(d) अम्बेलिफेरी
45 ब्रोकोली का वानस्पतिक नाम है?
(a) बी. ओलेरेसिया वार केपिटेटा
(b) बी. कालरापा
(c) बी. ओलेरेसिया वार इटालिका
(d) बी. चाइनेनसिस
46. निम्न में से कौन खरपतवार का मुख्य स्त्रोत है?
(a) जल
(b) पक्षी
(c) मनुष्य
(d) गोबर की खाते
Agriculture Hindi MCQ
47 मूंग को इनमें से किस जैव उर्वरक से उपचारित करते हैं?
(a) राइजोबियम
(b) एजोटोबैक्टर
(c) एजोस्पिरिलम
(d) एजोला
48 नील हरित शैवाल से किस फसल को फायदा होता है?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) सोयाबीन
(d) धान
49 इनमें से कौन फास्फेट घोलक बक्टीरिया है?
(a) एसपरजिलस अवामोरी
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन स्पिसीज
(c) बैसिलस मेगाथीरियम
(d) एजोराइजोबियम स्पिसीज
50 फसल की जल मांग को प्रभावित करते हैं?
(a) मृदा
(c) फसल की प्रकृति
(b) जलवायु
(d) उपरोक्त सभी
Sir answer Show nhi ho rahe h
click the bottan now
Ho to rha h th kro answer pr
Very good
Very good question