Horticulture One Liners Hindi (2)

Rate this post

Horticulture One Liners HindiHorticulture One Liners Hindi

Horticulture One Liners Hindi

Question Answer
फलों की तुड़ाई के बाद ऑक्सीवेज एन्जाइम की क्रियाशीलता? कम होती है
फलों की तुड़ाई के बाद ऑक्सीवेज करने की विधि का नाम? हाइपोबैरिक
IIHR (Indian Institute of Horticulture Research) स्थिति है ? Hasergatta (Benglore)
चूर्णी फफूंद का उपचार ? सोडियम मेचीफेरी नामक कवक से
 (CFTRI) केन्द्रीय खाद्य-प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान की स्थापना ? 1950 मैसूर कर्नाटक
 IARI कहाँ स्थित है (Indian Agreculture Research Institute) )  ? नई दिल्ली
 IARI की स्थापना कहाँ हुई थी ? पूसा विहार में
 ICAR के प्रथम महानिदेशक कौन थे ? Dr. B.P. पाल
 कच्चे फलों की तुड़ाई के बाद प्रोटीनयुक्त नत्रजन व घुलनशील नाइट्रोजन युक्त पदार्थ की मात्रा मेंक्रमशः परिवर्तन होता है।  ? अधिक व कम
 कार्बोहाइड्रेट की मात्रा सर्वाधिक ? खजूर कला
 किसी भी खाद्य पदार्थ में कितने % एसिटिक अम्ल सूक्ष्म जीवों को मारकर परिरक्षण का कार्य करता है ? 2%
 उल्टा सूखा रोग कहा जाता है  ? डाइबैक रोग को
 खरीफ की फसल का प्रमुख कीट ? सफेद लट
 खाद्य परिरक्षण विकास संस्थान की स्थापना ? 1958
 जंगली स्ट्राबेरी में प्रवर्धन सम्भव है  ? स्टोलन या भूस्तारी

Question Answer
 जड़ कलम की लम्बाई व मोटाई क्रमशः लेते है? 10-15%
 जो वृक्ष दूसरे को पनाह देते है कहलाते है।  ? पॅलिनाईस
 टिड्डा का Zoological Name  ? हिरॉग्लाइफस निग्रोरेप्लेटस
 तनासड़न रोग किस कवक द्वारा फैलता है? पिथियम एफीडर्मेटम
 परिरक्षित पदार्थो में चीनी की मात्रा? 65%
 पूर्ण कलम की अंकुरित कलियों को कहा  ? पत्तीभ्रूण
 पूर्ण कलम से प्रवर्धन करने हेतु काम में आने वाली पत्तियों पर पायी जाती है  ? अपस्थानिक कलिका
 पोटेशियम मेटा बाई सल्फेट में परिरक्षक का कार्य करती है ? SO2 गैस
 पोटेशियम मेटा-बाई सल्फेट का कितना ppm परिरक्षक काम में लेते है ? 300-700 ppm.
 पोटेशियम मेटावाई सल्फेट का प्रयोग किया जाता है ? रंगहीन फलों में
 फलो को पकाने हेतु  वृद्धि नियामक है  ? इथाइलीन
 फलों को सुखाने हेतु जिस मशीन को काम में लेते है, कहते है ? डिहाइड्रेजर
 बागों की भूमि का PH. मान होता है ? 6-8.
 मनुष्य को कितने ग्राम फलों का सेवन करना चाहिये ? 85 ग्राम
 मनुष्य को प्रतिदिन कितने ग्राम सब्जी खानी चाहिये  ? 300 ग्राम

Horticulture One Liners Hindi

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read