Horticulture Question MCQ – 13

3.8/5 - (5 votes)

Horticulture Question MCQ

Horticulture Question MCQ

   MCQ on Agriexam.com

Horticulture Question MCQ

Agriexam Daily Quiz

 

Q.1: निम्नलिखित में से कौन एक विटामिन ‘ए’ का प्रचुर स्रोत है?

  1. केला
  2. गेहूँ
  3. चावल
  4. आम

Answer: 4

 

Q.2: 375-400 ग्राम बीज प्रति हेक्टेयर है?

  1. फूलगोभी
  2. गाँठगोभी
  3. मूली
  4. शलजम

Answer: 1

 

Q.3: एक हेक्टेयर चीकू के बाग में कितने पौधों की लगभग आवश्यक पड़ती है?

  1. 120
  2. 200
  3. 300
  4. 400 से अधिक

Answer: 1

 

Q.4: चाय की पैदावर होती है?

  1. पहाड़ी ढाल पर
  2. पर्वतीय घाटी पर
  3. पर्वत पर
  4. पठार पर

Answer: 1

 

Q.5: फालसा (Phalsa) का व्यावसायिक प्रवर्धन (Commercial propagation) किस विधि द्वारा होता है?

  1. बीज
  2. कटिंग (Cutting)
  3. चश्मा चढ़ाना (Budding)
  4. ग्रैफ्टिंग (Grafting)

Answer: 1

 

Q.6: खरबूजे की फसल में होते हैं?

  1. एकलिंगी पुष्प
  2. द्विलिंगी
  3. उभयलिंगी
  4. कोई लिंगी नहीं

Answer: 1

 

Q.7: काजू का कौन-सा भाग खाने योग्य होता है?

  1. बीज
  2. कौटीलीडन्स एवं मार्सल पेडिसिल
  3. एन्डोस्पर्म एवं एम्ब्रिमो
  4. इनमें से कोई नहीं

Answer: 2

 

Q.8: तरबूज की तुलना में खरबूज का बीज प्रति हेक्टेयर?

  1. अधिक लगता है
  2. कम लगता है
  3. बराबर लगता है
  4. कभी ज्यादा और कभी बराबर भी लगता है।

Answer: 2

 

Q.9: आम की कौन-सी किस्म संग्रहण, शीत भंडारण तथा निर्यात के लिए उपयुक्त है?

  1. नीलम
  2. अलफान्सो
  3. दशहरी
  4. लंगड़ा

Answer: 2

 

Q.10: निम्नलिखित में से कौन-सा समूह ‘कट-फ्लावर्स’ (Cut Flowers) के लिए प्रयोग होता है?

  1. गुलाब, पैन्सी, गैलार्डिया एवं पिटूनिया
  2. गुलाब, कार्नेशन, गैंदा एवं पोर्चुलाका
  3. गुलाब, ग्लेडियोलस गैंदा एवं ट्यूबरोज
  4. चमैली, ग्लाडियोलस, एस्टर एवं आइस प्लान्ट

Answer: 3

Horticulture Question MCQ

In Agriexam.com Horticulture Question MCQ for Exams Like IBPS- AFO (Agriculture Field Officer) Iffco, Kribhco, NFL, NSC, ICAR-JRF/SRF/ ARS, IARI, TNAU, RAEO, RHEO, ADO, SADO, DDA,  ADA, MP Vyapam (PEB), FCI, ASRB, ARS, B.Sc. Agriculture Exam, M.sc. Agriculture Exam, University Exam, KVK Agriculture Supervisor ,Assistant Agriculture Officer, Central Warehouse Corporation , Food Corporation of India, And Other Agricultural Exam.

More Quiz For All Agriculture Exams Open
Agriculture Test Series on App Open
Buy Agriculture Books Open

Leave a Comment

You can only read