New Horticulture Daily One Liners Hindi (6)

Rate this post

New Horticulture Daily One Liners HindiNew Horticulture Daily One Liners Hindi

New Horticulture Daily One Liners Hindi

Question Answer
आंवला का कुल ? यूफोरविएसी
आंवला का फल प्रकार होता है- ? कैप्सूल
आंवला में आन्तरिक उत्तक क्षय किस तत्व की कमी के कारण होता है? बोरॉन
आंवला रस्ट का रोगकारक है- ? रेवीनेलिया एम्बालीसी नामक कवक 
आंवले का आपसी अन्तर रखते है?  8×8 मी.
आंवले में कसेलापन किसकी उपस्थिति के कारण होता है? टेनिन
आंवले में प्रवर्धन की व्यवसायिक विधि है?  कलिकाय (पेंच या वलय)
आवंले में आन्तरिक उत्तक क्षय के नियंत्रण हेतु सितम्बर के प्रारम्भ में बोरेक्स का 3 बार 15 दिन के अन्तराल पर छिड़काव करना चाहिये? 0.60%
आवंले में विटामिन C की मात्रा पायी जाती है ? 600-700mg/100gram  
आवंलें के फलों को गोदने की क्रिया कहलाती है ? कोकिंग
इसबगोल का B.N. है? प्लान्टेगों ओवेटा
इसबगोल का उत्पत्ति स्थल? परसिया
इसबगोल का कुल? प्लान्टेजिनेसी
इसबगोल में ओषधीय महत्व वाला भाग है? बीज का छिलका
ईंटों के भट्टे के पास किस फल का बाग नहीं लगाना चाहिये? आम

Question Answer
ईबसगोल के बीजांकुरण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त तापक्रम है? 20-25°C
ईसबगोल का विश्व में सर्वाधिक उत्पादक एव निर्यातित देश है ? भारत
ईसबगोल किस ऋतु की फसल है? सर्द ऋतु
ईसबगोल की फसल कितने दिनों में तैयार हो जाती है? 120 दिन
ईसबगोल की बुवाई का उपयुक्त समय ? 10 अक्टूबर-10 नवम्बर
ईसबगोल के पौधे की लम्बाई व इससे निकलने वाले कल्लों की संख्या क्रमशः है ? 90 सेमी. व 20-95 कल्ले
ईसबगोल के बीजों का अंकुरण बुवाई के कितने दिनों बाद होता है ? 6-10 दिन
ईसबगोल में कतार से कतार की दूरी रखते है.? 25-30 सेमी
एक है. में ईसबगोल की बुवाई हेतु बीजों की आवश्यकता? 3-10 kg/है.
एक है. से सनाय की सूखी पत्तियों का उत्पादन? 10 क्विंटल
एक हैक्टेयर हेतु पौध-रोपण के लिये फूलगोभी के बीजों की आवश्यकता होगी? 500-600 gm
गड्डो की मिट्टी में गोबर की खाद/कम्पोस्ट का अनुपात? 1:01
गणेश, मृदुला, जलौर सीडडलैस अरक्ता, रूबी इत्यादि किस्मे है? अनार
गमिंग मशीन का उपयोग करते है? लेबल लगाने में
गरीब का सेव कहलाता है? बेर

New Horticulture Daily One Liners Hindi

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read